पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन  |  इन दलीलों के साथ 'साइकल' पर दावे के लिए चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम  |  पांच राज्यों में चुनाव: विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आए बजट, चुनाव आयोग तक पहुंची बात  |  बीटल्स के गाने पर विपक्षी नेताओं के साथ जमकर झूमे मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा  |  मुलायम के दो सिग्नेचर से उठे सवाल, क्या कोई और ले रहा है फैसले?

Happy New Year: न्यू जीलैंड में नए साल का रंगारंग आगाज

ओकलैंड

नए साल 2017 ने न्यू जीलैंड में दस्तक दे दी है। भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे और न्यू जीलैंड के स्थानीय समयानुसार नया साल शुरू हो गया। इस अवसर पर न्यू जीलैंड के शहर ओकलैंड में रंगारंग आतिशबाजी देखने को मिली।

View image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

Follow

ANI @ANI_news

New Zealand: Auckland welcomes 2017 with spectacular New Year fireworks

4:31 PM - 31 Dec 2016

ओकलैंड में लोग पूरी रात जश्न में डूबे रहे और बेसब्री से नए साल के काउंटडाउन का सांसें थाम कर इंतजार करते रहे। स्थानीय समयानुसार रात 12.00 बजे पूरा ओकलैंड एक बार फिर से जश्न और रंगारंग आतिशबाजी में डूब गया। न्यू जीलैंड में समयानुसार सबसे पहले नए साल का आगाज होता है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और एशियाई देशों में नया साल दस्तक देगा।