पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन  |  इन दलीलों के साथ 'साइकल' पर दावे के लिए चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम  |  पांच राज्यों में चुनाव: विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आए बजट, चुनाव आयोग तक पहुंची बात  |  बीटल्स के गाने पर विपक्षी नेताओं के साथ जमकर झूमे मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा  |  मुलायम के दो सिग्नेचर से उठे सवाल, क्या कोई और ले रहा है फैसले?

साइकल चुनाव चिह्न जब्त हुआ तो तैयार है अखिलेश का 'प्लान बी'

अखिलेश सिंह, नई दिल्ली
समाजवादी कुनबे में चल रही वर्चस्व की लड़ाई दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ी हुई है। चुनाव सिर पर हैं और दोनों ही खेमे साइकल चुनाव चिह्न पर अपना हक जता रहे हैं। अगर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को समाजवादी पार्टी का मुलायम खेमा साइकल चिह्न के साथ चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने से रोकता है, तो उससे निपटने के लिए अखिलेश का 'प्लान बी' भी तैयार है। इस प्लान के तहत 'साइकल' छिनने की स्थिति में अखिलेश यादव 'पेड़' की छांव में जा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंं: 'दंगल' में अखिलेश ने मुलायम-शिवपाल को ऐसे दी पटखनी

माना जा रहा है कि अखिलेश अपने 'प्लान बी' के सहारे मुलायम खेमे को एक और पटखनी दे सकते हैं और इसमें उनकी मदद करेगी पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पार्टी समाजवादी जनता पार्टी (राष्ट्रीय) (SJP-R)। अगर चुनाव आयोग साइकल चुनाव चिह्न को जब्त कर लेता है तो SJP-R अखिलेश के लिए संकटमोचक का काम करेगी। पार्टी के मुखिया कमल मोरारका ने अखिलेश से इस सिलसिले में बात की है और उन्हें अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न (पेड़) पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है।