पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन  |  इन दलीलों के साथ 'साइकल' पर दावे के लिए चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम  |  पांच राज्यों में चुनाव: विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आए बजट, चुनाव आयोग तक पहुंची बात  |  बीटल्स के गाने पर विपक्षी नेताओं के साथ जमकर झूमे मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा  |  मुलायम के दो सिग्नेचर से उठे सवाल, क्या कोई और ले रहा है फैसले?

रोज तीन लोगों को 2 हजार का छुट्टा देता है यह भेलावाला

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई
नोटबंदी के बाद शुरुआती दौर में धंधा फीका पड़ने के बाद अब इसमें तेजी से सुधार दिख रहा है। भेल और पानीपूरी बेचकर रोजी कमाने वालेउत्तर प्रदेश के मूल निवासी सोहन गुप्ता रोजाना 2000 के तीन नोटों का छुट्टा देकर लोगों को दे पा रहे हैं।

बाजार में 2,000 के नए नोट आने के बाद से ही लोगों को छुट्टा पाने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन लोअर परेल स्थित कमला मिल के गेट के सामने पानी पूरी का धंधा करने वाले सोहन बताते हैं कि हर रोज वह 3 लोगों को छुट्टा उपलब्ध करा देते हैं। इससे धंधे के साथ-साथ वह अब तक 100 से अधिक लोगों को मदद भी कर चुके हैं।

वर्ली में रहने वाले सोहन ने एनबीटी को बताया कि नोट बंदी कोई बड़ी समस्या नहीं है। हां, शुरुआत में लोगों को दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा। पर, अब स्थिति में सुधार है। सोहन ने बताया कि वो पिछले 7 सालों से इस धंधे में हैं। खड़े रहकर सुबह 10 से रात 10 बजे तक धंधा करते हैं। इस दौरान उनसे 15 से 20 लोग 2000 के नोट का छुट्टा मांगने आते हैं। सबको तो छुट्टा दे पाना संभव नहीं होता लेकिन 2 से 3 को रोजाना वह छुट्टे देते हैं।