अखिलेश ने शनिवार को बुलाई विधायकों की बैठक, राज्यपाल बोले- हालात पर है पैनी नजर
लखनऊ
अपनी ही पार्टी से निष्कासित होने के बाद यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी विधायकों को बैठक बुलाई है। उन्होंने समाजवादी पार्टी के सभी विधायकों को शनिवार सुबह 9 बजे बैठक के लिए बुलाया है। अपने नेता के पार्टी से निकाले जाने से भड़के अखिलेश समर्थकों ने शिवपाल के पोस्टर फाड़ दिए। दूसरी तरफ अखिलेश सरकार के भविष्य पर भी सवालिया निशान लग चुका है। राज्यपाल राम नाइक ने नवभारत टाइम्स से बातचीत में कहा कि यह समाजवादी पार्टी का आंतरिक विवाद है, हालांकि घटनाक्रम पर उनकी पूरी नजर है।
अखिलेश समर्थकों ने फाड़े शिवपाल के पोस्टर
मुलायम सिंह यादव ने मुख्यमंत्री के पार्टी से निष्कासन का जैसे ही ऐलान किया, अखिलेश के आवास के बाहर जुटे समर्थक आक्रोशित हो गए। अखिलेश समर्थकों ने न सिर्फ उनके पक्ष में नारेबाजी की बल्कि कुछ समर्थकों ने तो शिवपाल यादव के पोस्टर तक फाड़ डाले। एक तरफ अखिलेश यादव के घर के बाहर समर्थक डटे हुए हैं दूसरी तरफ डीजीपी जाविद अहमद, प्रमुख सचिव समेत सूबे के शीर्ष नौकरशाहों का मुख्यमंत्री से मुलाकात का सिलसिला जारी है।


