पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन  |  इन दलीलों के साथ 'साइकल' पर दावे के लिए चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम  |  पांच राज्यों में चुनाव: विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आए बजट, चुनाव आयोग तक पहुंची बात  |  बीटल्स के गाने पर विपक्षी नेताओं के साथ जमकर झूमे मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा  |  मुलायम के दो सिग्नेचर से उठे सवाल, क्या कोई और ले रहा है फैसले?

विदेश में नया साल मनाएंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हर न्यू इयर तरह इस बार भी लंदन की निजी यात्रा पर रवाना हो गए हैं। हालांकि इस बार उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर नहीं दी है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल बुधवार को लंदन के लिए निकल गए थे और जानकारी के मुताबिक वह न्यू इयर वहीं मनाएंगे।

राहुल गांधी की यह ट्रिप कम से कम 1 हफ्ते की है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब कांग्रेस से इस बारे में बात की तो उन्होंने राहुल के विदेश में होने से इनकार कर दिया। साथ ही वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने यह स्वीकार भी किया कि राहुल नए साल के बाद विदेश जा सकते हैं।

राहुल गांधी की यह ट्रिप इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि पिछले दिनों वह पीएम को नोटबंदी के मुद्दे पर घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। 31 दिसंबर को पीएम मोदी देश को संबोधित भी करने वाले हैं।