पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन  |  इन दलीलों के साथ 'साइकल' पर दावे के लिए चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम  |  पांच राज्यों में चुनाव: विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आए बजट, चुनाव आयोग तक पहुंची बात  |  बीटल्स के गाने पर विपक्षी नेताओं के साथ जमकर झूमे मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा  |  मुलायम के दो सिग्नेचर से उठे सवाल, क्या कोई और ले रहा है फैसले?

ट्रेन यात्री से 8.52 लाख बरामद

एनबीटी न्यूज, अंबाला : रेलवे पुलिस ने अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सफर कर रहे एक शख्स से 8 लाख 52 हजार रुपये की नई करंसी बरामद की। बनारस से हावड़ा मेल के जरिये लुधियाना जा रहे अशोक नाम के व्यक्ति से जीआरपी ने चेकिंग के दौरान 2000-2000 रुपये के और 500 रुपये के नए नोटों की गड्डियां बरामद की। फिलहाल मामले की जांच के लिए इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।

पकड़े गए युवक ने बताया कि उसका ऊन का कारोबार है और जल्दबाजी के चलते वह बैंक नही जा पाया था। जिसकी वजह से उसे ये रुपये लेकर सफर करना पड़ा।