पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन  |  इन दलीलों के साथ 'साइकल' पर दावे के लिए चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम  |  पांच राज्यों में चुनाव: विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आए बजट, चुनाव आयोग तक पहुंची बात  |  बीटल्स के गाने पर विपक्षी नेताओं के साथ जमकर झूमे मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा  |  मुलायम के दो सिग्नेचर से उठे सवाल, क्या कोई और ले रहा है फैसले?

अखिलेश vs मुलायम : ममता-अमर ने आग को दी हवा, विपक्षी पार्टियों ने भी मारा चौका

लखनऊ
यूपी के सीएम अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव यूपी चुनाव के लिए कैंडीडेट्स के चुनाव को लेकर आमने-सामने हैं। इन दोनों के बीच के मनमुटाव के बीच अमर सिंह और ममता बनर्जी ने अपना-अपना पक्ष चुनकर विवाद को हवा देने की कोशिश की है। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियों ने भी मौके की नजाकत को समझते हुए मौके पर चौका मारा है। उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रति​क्रिया दी है।

Follow

ANI UP @ANINewsUP

Unke (Mulayam) viruddh kitne bhi bade log jo kuch bhi kaam kar rahe hain, wo bilkul asamvaidhanik, anaitik aur ghalat hai: Amar Singh pic.twitter.com/YiDGe0tw97

8:47 AM - 31 Dec 2016

अमर सिंह ने कहा, 'आज तो कुछ ऐसा लग रहा है कि राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा।' अमर सिंह पिता-बेटे के दंगल में मुलायम सिंह यादव के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह के खिलाफ कुछ भी बोलना अनैतिक और असंवैधानिक है।

पढ़ें: फिक्स है मुलायम-अखिलेश का झगड़ा? 'लीक ईमेल' से उठे सवाल

हालांकि, इस पूरे विवाद में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अखिलेश के साथ खड़ी हैं। उन्होंने शनिवार सुबह अखिलेश यादव से फोन पर बात की और कहा कि तुम आगे बढ़ो, हम तुम्हारे साथ हैं। ममता ने कहा कि यूपी में सरकार चाहे किसी की भी बने लेकिन भाजपा को एक भी वोट नहीं मिलना चाहिए।