पार्थिव ने पहली बार गुजरात को बनाया रणजी ट्रोफी चैंपियन  |  इन दलीलों के साथ 'साइकल' पर दावे के लिए चुनाव आयोग जाएंगे मुलायम  |  पांच राज्यों में चुनाव: विपक्ष नहीं चाहता 1 फरवरी को आए बजट, चुनाव आयोग तक पहुंची बात  |  बीटल्स के गाने पर विपक्षी नेताओं के साथ जमकर झूमे मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा  |  मुलायम के दो सिग्नेचर से उठे सवाल, क्या कोई और ले रहा है फैसले?

गांगुली अच्छी तरह संभाल सकते हैं BCCI की कमान: सुनील गावसकर

नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर को उनके पद से हटाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। गावसकर ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम से क्रिकेट बोर्ड की छवि को नुकसान पहुंचा है।

गावसकर ने एक समाचार चैनल से कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के बाद दुनियाभर में बीसीसीआई की छवि को काफी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने आगे कहा कि अब भारतीय क्रिकेट का एक बिलकुल नया चेहरा शुरू हो रहा है।

बीसीसीआई और लोढ़ा पैनल के बीच महीनों लंबी चली अदालती लड़ाई के बाद सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग ठाकुर और अजय शिर्के को पद से हटाने का आदेश सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग में सट्टेबाजी की बात सामने आने के बाद क्रिकेट में सुधार के लिए लोढ़ा पैनल का गठन किया था। पैनल ने आरोप लगाया था कि बोर्ड उसकी सिफारिशों को लागू नहीं कर रहा है।

Recommended By Colombia

लेटेस्ट कॉमेंट

बहुत खूब

S P GOPAL

सभी कॉमेंट्स देखैं

कॉमेंट लिखें


गावसकर ने कहा, 'एक बार जब सुप्रीम कोर्ट ने फैसला ले दिया तो उसे स्वीकार किया ही जाना चाहिए।'

उन्होंने कहा कि फैसला पिछले साल जुलाई में आया था और सुप्रीम कोर्ट इंतजार कर रहा था कि बोर्ड उन सिफारिशों को लागू करेगा। मुझे एक ऐसा संगठन दिखा दीजिए जिसमें सुधार की गुंजाइश न हो पर अब अच्छी बात यह है कि खिलाड़ी भी राज्य बोर्ड के चुनावों में भाग ले सकेंगे।

गावसकर से जब पूछा गया कि अंतरिम रूप से कौन इस दबाव को झेलकर इस (बीसीसीआई अध्यक्ष) पद को संभाल सकता है। तो उन्होंने कहा, \'बीसीसीआई के पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है जो बड़ी भूमिका निभा सकती है। एक नाम जो मेरे जेहन में आता है वह है सौरभ गांगुली।\'