समाजवादी पार्टी अजीब है, खानदान भी अजीब है: असदुद्दीन ओवैसी
लखनऊ
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समाजवादी पार्टी में हो रहे विवाद पर कहा है कि यहां पर जो हो रहा है, वह ऐतिहासिक है। एक बाप ने अपने बेटे को पार्टी से निकाल दिया। ओवैसी ने कहा कि अजीब परिवार है। अजीब पार्टी है, अजीब खानदान है। जहां बाप बेटे का नहीं हुआ, बेटा-बाप का नहीं हुआ। चाचा भतीजे का नहीं हुआ और भतीजा चाचा का नहीं हुआ।
लखनऊ में पार्टी की जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा किबाप-बेटे की ये लड़ाई पचीस सीटों के लिए नहीं है। हो सकता है कि इसका कारण दौलत हो या फिर कोई और कारण हो। उन्होंने आगे कहा,'बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद समाजवादी पार्टी बनी थी। मुसलमानों ने मुलायम सिंह को नेता बनाया, लेकिन उन्होंने मुसलमानों को क्या दिया?'
ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी में कोई फर्क नहीं है। कांग्रेस हो या फिर बीएसपी सभी ने मुसलमानों को वोटबैंक ही समझा। विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में मुसलमानों को आबादी के हिसाब से 18 फीसदी आरक्षण का वादा किया था। आपने उनकी सरकार बनवा दी, लेकिन क्या मुसलमानों को आरक्षण मिला?'


